Gmail एक ऐसा platform है, जिसका इस्तेमाल आज के वक्त में स्कूल/कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में किया जाता है। क्योंकि इससे E-mail भेजना आसान है और इसमें E-mail स्टोर करने लिए स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर chatting के साथ साथ video conferencing तक कर सकते हैं। निजी डेटा होने के कारण Google account को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग Google account को हैकर्स से बचाने के लिए मजबूत पासवर्ड लगाकर रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी अकाउंट हैक हो जाता है। आज हम आपको एक खास तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप गूगल अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे। आइए जानते हैं…
ऐसे एक्टिव करें Two-Step Authentication
गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए Two-Step verification पेज पर जाएं आपको यहां राइट साइड में Get Started का option मिलेगा, उस पर क्लिक करें गेट स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद अपनी e-mail ID और पासवर्ड एंटर करें अब आपको नीचे की तरफ try it now का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें इतना करते ही आपके फोन पर गूगल की ओर से एक मैसेज आएगा उस मैसेज में दिए गए नो / येस में से Yes के विकल्प पर क्लिक करें अब अपना Mobile no एंटर करें इसके बाद आप टेक्स्ट या फोन कॉल में से किसी एक पर क्लिक करके कोड प्राप्त करें कोड एंटर करने के बाद Turn On पर टैप करें इतना करते ही आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा
यह भी पढ़ें- बस एक मिस्ड कॉल और आपको मिल जाएगा आपका LPG कनेक्शन,जानिए कैसे
ध्यान देने वाली बात : इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब भी आप अपना गूगल अकाउंट login करेंगे, तो पासवर्ड के साथ-साथ आपके डिवाइस पर एक नोटिफिकेशन आएगा। इस नोटिफिकेशन पर टैप करने के बाद ही आपका गूगल अकाउंट ओपन होगा। इसके बिना आप पासवर्ड की मदद से भी अपना अकाउंट ओपन नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें कि गूगल ने यूजर्स की सुविधा के लिए Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर जोड़ा है। Gmail यूजर Android और iOS device में Google चैट ऐप को integrate कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब यूजर्स जीमेल में मेल भेजने के साथ-साथ चैटिंग और video conferencing कर सकते हैं। Gmail का चैट ऐप Google Workpace यूजर्स के लिए उपलब्ध था। जिसे personal account के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story