क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी जितने शांत नजर आते है, मैदान के के बाहर उनके बीच उतना ही अधिक मजाक भी होता है। लेकिन कई बार यह मजाक बहुत महंगा पड़ जाता है और कई बार तो खिलाड़ियों की जान पर भी बन आती है, ऐसा ही कुछ मजाक युजवेंद्र चहल के साथ भी हुआ और अब युजवेंद्र चहल ने इस मजाक का खुलासा किया है।
युजवेंद्र चहल ने एक किस्से का खुलासा करते हुए बताया, कि मेरी यह स्टोरी सिर्फ कुछ ही लोगों को पता है और मैंने आज तक किसी को यह बताया भी नहीं। बात 2013 की है, तब मैं मुंबई इंडियंस से खिला करता था। मुंबई का मैच बेंगलुरु के साथ था और मैच के बाद गेट टुगेदर हुआ।
गेट टुगेदर में एक खिलाड़ी थे उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा, वह काफी नशे में थे,उन्होंने मुझे बुलाया और जैसे ही मैं उनके पास पहुंचा उन्होंने मुझे उठाकर बालकनी में लटका दिया। मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़ा था और अगर उस दिन मेरा हाथ छूट जाता तो मैं 15 मंजिल से नीचे गिर जाता।
देखिए वीडियो :
Royals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt pic.twitter.com/RjsLuMcZhV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2022
ये भी पढ़ें : दिल्ली की हार के बाद ऋषभ पंत के लिए एक और बुरी खबर, हार के बाद भरना पड़ेगा इतने लाख का जुर्माना,जानिए कारण
चहल ने बताया कि यह सब कुछ देख कर वहां कुछ लोग मौजूद थे,वह बीच में आए और उन्होंने इस स्थिति को संभाल लिया।मेरी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी। लोगों के द्वारा मुझे पानी पिलाया गया। ये मेरी जिंदगी का पार्ट था, जहां मुझे लगा कि में मरते मरते वापस आ गया, यदि थोड़ी गलती हो जाती तो मैं गिर जाता।