कहते हैं कि प्यार ना तो जात पात देखता है, ना मजहब, ना बॉर्डर, ना ही कोई सामाजिक बंधन और ना ही कोई लिंग भेद। प्यार किसी को भी किसी से हो सकता है और इसका उदाहरण इंग्लैंड की दिग्गज तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट हैं।
आपको बता दें कि कैथलीन ब्रंट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। कैथरीन ने साल 2004 से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था, एक लंबा कैरियर होने के बाद अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है, इस बात की जानकारी खुद कैथरीन ब्रंट ने दी।
आपको बता दें कि कैथरीन ब्रंट अपने खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रही थी। कैथरीन ब्रंट ने हाल ही में शादी की थी और उन्होंने शादी एक लड़की से की थी। कैथरीन ब्रंट ने इंग्लिश क्रिकेटर नेट साइबर से 31 मई को शादी कर ली थी।
Thank you Brunty! pic.twitter.com/EkGFb1mxc3
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2022
आपको बता दें कि नेट साइबर और कैथरीन ब्रंट के बीच क्रिकेट के मैदान पर ही प्यार हुआ और दोनों का प्यार परवान भी क्रिकेट की पिच पर ही चढ़ा। साल 2019 में कैथरीन ब्रंट और नेट साइबर ने सगाई कर ली थी और 30 मई को दोनों ने शादी भी करली है।