रविवार सुबह सभी के लिए बुरी खबर आई थीm खास तौर पर क्रिकेट फैंस के लिए, जो क्रिकेट को बहुत करीब से फॉलो करते हैं। दरअसल रविवार सुबह खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एंड्रू सायमंड्स की मृत्यु हो गई है। एक कार एक्सीडेंट में उनकी जान चली गई है। जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची तो फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक में शोक की लहर दौड़ गई।
लेकिन अब एंड्रू सायमंड्स की मौत पर उनकी बहन ने कुछ सवाल खड़े किए हैं। एंड्रयू सायमंड्स ने कहा कि दुर्घटना बहुत भयानक थी। हम नहीं जानते कि एंड्रयू साइमंड्स वहां क्या कर रहे थे।उन्होंने कहा की इस हादसे में साइमंड्स की तो जान चली गई, लेकिन कुत्ते बच गए और वायलन टाउनसन दुर्घटना के कुछ ही मिनटों बाद घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं और पूर्व क्रिकेटर को लहूलुहान पाते हैं।
ये भी पढ़ें : dehradun breaking: बचपन से साथ रह रहे भांजों ने किया अपने ही मामा का कत्ल,कारण जानकर हो जायेंगे हैरान।
उन्होंने एंड्रयू सायमंड्स की मौत पर dailymail.co.uk को बताया कि एंड्रू सायमंड्स उस रात को सुनसान सड़क पर क्या कर रहा था, इस बारे में परिवार को भी नहीं पता। इसके साथ ही उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि काश वह अपने भाई के साथ 1 दिन और बिता पाती है।