Doon Prime News
sports

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 चौके जड़ने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा

ENG vs IND के बीच टी20सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 50रनों से जीत हासिल करी थी। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था और 199रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था लेकिन इंग्लैंड लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही।
सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला गया जहाँ ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने टीम की तरफ से शुरुआत करी जिसमें पंत और रोहित ने 49रनों की साझेदारी करी। रोहित द्वारा इस मैच में 20गेंदों पर 31रन बनाए गए जिसमें 2छक्के और 3चौके शामिल हैं। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रोहित ने 301चौके और 157छक्के लगाए हैं।रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3,368रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़े -*वेस्टइंडीज दौरे के लिए यह 3 खिलाड़ी थे हकदार फिर भी इन्हें सिलेक्टर्स द्वारा किया गया नजरअंदाज, जानिए कौन कौन से है वो खिलाड़ी।*
भारतीय और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के बाद रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा द्वारा यह मुकाम 127वें मैच की 118वीं पारी खेलने के दौरान हासिल किया।इसके साथ ही वे चौके और छक्के लगाने वाले के खेल में भी दूसरे नंबर पर हैं।आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 325 चौके अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़े हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा 165 छक्के जड़े हैं। रोहित 301 चौकों और 157 छक्कों के साथ दोनों सूचियों में दूसरे स्थान पर हैं। पॉल स्टर्लिंग ने 104 मैच की 103 पारियों में 325 चौके और 99 छक्के जड़े हैं।

Related posts

India vs Australia:भारत की जीत पर गूगल के सीईओ ने भी किया ट्वीट, जानिए क्या बोले सुंदर पिचाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

doonprimenews

कप्तान की रेस में राहुल से आगे निकले हार्दिक पांड्या,आईपीएल में कप्तान के तौर पर पहले ही सीजन में जीती ट्रॉफी, अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी किया कमाल

doonprimenews

IPL 2023:CSK ने ब्रावो तो हैदराबाद ने विलियम्सन को हटाकर चौकाया , जानें किस टीम ने कौन सा खिलाड़ी किया रिलीज़

doonprimenews

Leave a Comment