Demo

आईपीएल 2022 में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है और जिस टीम पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है, वह टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। अभी तक टीम के 5 मेंबर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिस वजह से बीसीसीआई को आईपीएल में वेन्यू भी बदलने पड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पंजाब के साथ अपना मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में होना था, लेकिन अभी से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है

ये भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का अटैक, टीम के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि दिल्ली की टीम में पांच मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे पहले टीम के फिजियोथैरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उसके बाद स्पोर्ट्स मसाज थैरेपिस्ट चेतन कुमार, मिशेल मार्श, डॉक्टर अभिजीत सालवी टीम के डॉक्टर आदि दिल्ली कैपिटल्स के मेंबर कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसके बाद टीम को क्वारेंटाइन करना पड़ा और उन्हें ट्रेवल नहीं कराया गया। इस वजह से ही इस मुकाबले को पुणे से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया।

Share.
Leave A Reply