Doon Prime News
sports

बीच IPL इस बढ़े खिलाड़ी ने ले लिया सन्यास, फैन्स हुए मायूस,जानिए कौन है ये खिलाड़ी

Ross Taylor

आजकल दुनिया भर में सभी cricket fans पर IPL का फीवर चढ़ा हुआ है। इसी बीच world cricket के एक बेहद ही दिग्गज cricketer ने अचानक international cricket को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया है। अचानक international cricket से संन्यास लेने की खबर ने इस दिग्गज cricketer के fans का दिल तोड़ दिया है।यह है वह दिग्गज क्रिकेटर New Zealand के Star cricketer Ross Taylor ने international cricket को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, जिससे उनके फैंस बेहद मायूस हैं। अपने career के आखिरी मैच के दौरान Ross Taylor फूट-फूटकर रोते हुए भी दिखाई दिए। Ross Taylor ने Netherland के खिलाफ तीसरे one day international match में सोमवार को Hamilton में New Zealand की तरफ से अपना आखिरी international match खेला था, जिसमें उन्होंने 14 रन बनाए। दर्शकों ने खड़े होकर Ross Taylor का अभिवादन किया।

आखिरी मैच में फूट-फूटकर रोते दिखे Ross

Taylor New Zealand cricket की जान कहे जाने वाले Ross Taylor अपने career के आखिरी मैच से पहले फूट फूटकर रोते हुए नजर आए। Netherland के खिलाफ Hamilton में तीसरे one day match से पहले national anthem के दौरान Ross Taylor के आंसू छलक गए। इसके बाद उन्‍हें साथियों ने संभाला। इस दौरान Ross Taylor के साथ उनकी पत्‍नी और बच्‍चे भी मौजूद थे। Ross Taylor का Netherland के खिलाफ यह मैच New Zealand के लिए 450वां और आखिरी मैच था, जिससे उनके 16 साल के international career का भी अंत हो गया। इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने इस साल के शुरू में South Africa के खिलाफ अपना आखिरी test match खेला था, लेकिन वह अपने घरेलू मैदान Hamilton पर अंतिम मैच खेलकर cricket को अलविदा

कहना चाहते थे।पत्नी और बच्चे भी आखिरी मैच में थे साथ National anthem के दौरान Ross Taylor के बच्चे मैकेंजी, जोंटी और एडिलेड उनके साथ खड़े थे। जब Ross Taylor मैदान पर उतरे और वापस लौटे तो Netherland के खिलाड़ियों ने उनके दोनों तरफ खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया। Ross Taylor ने साल 2006 में New Zealand के लिए अपना पहला one day international match खेला था। इसके अगले साल उन्होंने अपना पहला test खेला। Ross Taylor ने 112 test matches में 19 शतकों की मदद से 7,683 रन बनाए। Ross Taylor ने 236 one day international matches में 8,593 रन और 102 T20 international matches में 1,909 रन बनाए। Ross Taylor दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों प्रारूप में 100 से अधिक international match खेले हैं।

यह भी पढ़े- आपको भी है Kidney Stone की समस्या तो जरूर करें इन 3 जूसों का सेवन, मिलेगी राहत

क्रीज पर उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा

Ross Taylor को अपने आखिरी मैच में क्रीज पर उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। Martin guptill और will young के बीच दूसरे wicket के लिए 203 रन की साझेदारी के कारण वह 39वें ओवर में क्रीज पर उतर पाए। Ross Taylor के मैदान पर आते ही दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। जब वह 14 रन बनाकर out होने के बाद वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर फीकी मुस्कान थी। वह Netherland के खिलाड़ियों के बीच से निकलकर मैदान से बाहर गए। इस बीच दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। Ross Taylor ने बाद रेडियो New Zealand से कहा, ‘मैने हमेशा परिस्थितियों के अनुसार और चेहरे पर मुस्कान लेकर खेला। मैंने पूरे गर्व और सम्मान के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मैं शुरू से देश के लिए खेलना चाहता था।’

Related posts

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते शाहीन अफरीदी हुए एशिया कप से बाहर

doonprimenews

इरफान पठान की बस में हुई जमकर पिटाई, महिला ने खींचे बाल, हुआ चौकाने वाला खुलासा

doonprimenews

टिम डेविड ने नटराजन को जमकर धोया, 3 गेंदों में मारे तीन लंबे लंबे छक्के, देखिए वीडियो

doonprimenews

Leave a Comment