Doon Prime News
sports

IND vs NZ T20:शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20सीरीज खेलेने वाली टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं और वह टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि 25 साल के ऋतुराज की कलाई में चोट है और वह जांच और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं।


आपको बता दें की ऋतुराज ने पिछला मैच रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने आठ रन और शून्य की पारी खेली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मैच के बाद उन्होंने बीसीसीआई को कलाई में चोट की जानकारी दी। संयोग से यह दूसरी बार है जब ऋतुराज को कलाई में परेशानी हुई है। वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट के साथ टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले साल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे में भी नहीं खेल पाए थे।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,राष्ट्रीय टीम को लेकर फैसला लेने वाले अधिकारी और बीसीसीआई इस बात से परेशान हैं कि ऋतुराज बार-बार बीमारी या चोटों के कारण खेलने से चूक रहे हैं। हालांकि, पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी के बाद इस बात की संभावना कम है कि ऋतुराज की जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।


वहीं इसी बीच बीसीसीआई एक फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर फैसला करेगा। तब ही उनके फिटनेस स्तर पर एनसीए की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। घुटने की चोट से वापसी कर रहे जडेजा फिलहाल चेन्नई में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच के बाद जडेजा फिटनेस टेस्ट को लेकर फिर से एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़े –*आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तिथि हुई घोषित,27अप्रैल को शुभ मुहर्त में खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट*


भारत के नागपुर में दो फरवरी से प्री-सीरीज कैंप शुरू होने से पहले चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related posts

क्या रोहित शर्मा बर्बाद कर देंगे सूर्यकुमार यादव को, जानिए पूर्व क्रिकेटर ने दी कप्तान को चेतावनी

doonprimenews

IND vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद एक भी सीरीज नहीं हारा भारत

doonprimenews

तैयार है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर,2023में करेंगे शानदार वापसी,जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आईपीएल में मचायेंगे कहर

doonprimenews

Leave a Comment