IPL 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कल के मुकाबले में गुजरा टाइटंस को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा,लेकिन कल के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो बेहद रोमांचक और खतरनाक था।
दरअसल मैच का आठवा ओवर चल रहा था और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी गेंदबाजी करने के लिए उमराम मलिक आते हैं। उमरान मलिक पहली ही गेंद 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकते हैं और यह गेंद सीधे हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर लगती है। आप यह वीडियो देखिए,कैसे हार्दिक पांड्या ने बदला लिया।
Wow hardik#HardikPandya #IPL2022 pic.twitter.com/tMvzsM2izm
— kamlesh bhatt (@kamlesh_dpn) April 12, 2022
ये भी पढ़ें : राहुल त्रिपाठी बने सुपरमैन, पकड़ डाला हवा में उड़ते हुए शानदार कैच,देखिए वीडियो
जैसे ही गेंद हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर लगी वैसे ही मेडिकल स्टाफ दौड़ता हुआ मैदान में आया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने सब ठीक है कह कर उसे वापस लौटा दिया और अगली ही बोल से अपना बदला लेना शुरू कर दिया ।हार्दिक पांड्या ने एक के बाद एक उमरान मलिक को दो चौके दे दिए। कल के मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।