आजकल भारत में IPL का क्रेज देखने को मिल रहा है। Stadium में मौजूद लोगों के कई अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बात करें कल के मैच की तो मंगलवार को royal challengers Bangalore और Rajasthan royals के बीच मैच हुआ जिसमें दोनों टीमों ने आखिर तक लड़ाई लड़ी लेकिन जीत RCB को मिली। साथ ही आपको बता दें कि बेंगलुरु की पारी के दौरान पूर्व captain Virat Kohli का run-out होना game changer की साबित हुआ।
Virat Kohli ने आखिर तक कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। उनका विकेट गिरने के बाद Stadium में मौजूद फैंस के रिएक्शन सामने आए जिसमें से एक लड़की का रिएक्शन social media पर काफी वायरल हो रहा है। TV screen पर एक लड़की का रिएक्शन दिखाया गया, जिसने विराट के आउट होने के बाद माथा पकड़ लिया और हैरान दिखी।
Virat Kohli के run-out होने के तुरंत बाद ही यूज़वेंद्र चहल ने डेविड विली को भी आउट किया। बता दें कि यूज़वेंद्र चहल ने Rajasthan royals के लिए बेहद ही शानदार स्पेल डाला लेकिन वे टीम को जिता नहीं पाए।
यह भी पढ़े- Russia-Ukraine war के बावजूद सस्ता होगा Petrol-Diesel, वित्त मंत्रालय ने बनाया प्लान
आपको बता दें कि इस match में Rajasthan royals ने RCB को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे RCB ने आखिरी में जाकर पार कर लिया। RCB ने राजस्थान पर 4 wicket से जीत हासिल की, आखिर में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।