खबर खेल जगत की अमेरिका से जहाँ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया गया है। जी हाँ,अमेरिका की टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। उसने गीतिका कोडाली, अनिका कोलन, अदिति चुडासमा और भूमिका भद्रराजू को टीम में जगह दी है। इन खिलाड़ियों के नाम को पढ़ने के बाद फैंस हैरान हो गए।
आपको बता दें की अमेरिका क्रिकेट ने 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित है। दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। यूएसए टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ी भारतीय मूल की हैं। टीम की कप्तानी गीतिका कोडाली कर रही हैं, जबकि कोचिंग टीम का नेतृत्व वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल कर रहे हैं।
वहीं अमेरिका का मुकाबला ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका से होगा। उसकी टीम को देखकर लोग ट्विटर पर कह रहे हैं कि यह इंडिया बी टीम है।