खबर खेल जगत से जहाँ पाकिस्तान की टीम भले ही टेस्ट में जीत की पटरी से उतर चुकी है, लेकिन कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं। इसमें 24 साल के स्पिनर अबरार अहमद भी शामिल हैं। अबरार ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पिछली टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और अब तक तीन टेस्ट खेल चुके हैं।
जी हाँ,अबरार ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही सात विकेट झटके थे। अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 11 विकेट लिए थे। अब अबरार ने तीन टेस्ट के बाद एक खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, पाकिस्तान के लिए पहले तीन टेस्ट के बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आपको बता दें की अबरार ने पहले तीन टेस्ट के बाद कुल 23 विकेट लिए हैं। पहले मैच में उन्होंने सात (पहली पारी) और चार (दूसरी पारी) लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने दूसरे टेस्ट में अबरार ने चार (पहली पारी) और दो (दूसरी पारी), जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट में पांच (पहली पारी) और एक (दूसरी पारी) विकेट लिए।
वहीं पाकिस्तान के लिए शुरुआती तीन टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इससे पहले तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद के नाम था। उन्होंने अपने शुरुआती तीन टेस्ट में 17 विकेट लिए थे। वहीं, इसके बाद पाकिस्तान के दो स्पिनरों का नंबर आता है। दानिश कनेरिया और यासिर शाह ने अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के बाद 16-16 विकेट लिए थे।
हालांकि, अबरार के लिए उनके टेस्ट डेब्यू कुछ खास नहीं रहा है। तीन में से दो टेस्ट में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान की टीम हारते-हारते बची थी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट दो जनवरी से कराची में खेला जाएगा।