जैसे की हम सभी जानते हैं देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और देश भर के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अब दिल्ली,राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तेज बारिश की बना संभावना है।
राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, गुजरात में मानसून की शुरुआत हो गई है। झारखण्ड में भारी बारिश के अनुमान के साथ -साथ उत्तर पूर्वी तथा मध्य भाग में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी के साथ बिहार के कुछ इलाकों में नदियां उफान पर होने से बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है। तो वहीं दूसरी दूसरी ओर अररिया और किशनगंज में 40से ज्यादा गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।कोसी सीमांचल में भारी बारिश के चलते बाढ़ के कारण भारी मात्रा में नुकसान होने की भी खबर है।
यह भी पढ़े –इंग्लैंड टीम के कप्तान ने की बुमराह की लाइन और लेंथ बिगाड़ने की कोशिश, गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला
रविवार को हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली है, राजस्थान में भी अच्छी बारिश हुई। उदयपुर में करीब डेढ़ इंच तक पानी बरसा है और भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भी काफ़ी अच्छी बारिश हुई है। अगले 24से 48घण्टे में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है।