अगर हम आपको बोले कि अगर आप अपने घर में Cockroach पालते हैं तो आप डेढ़ लाख रुपए कमा सकते है, तो क्या आप Cockroach के साथ रहना पसंद करेंगे। हालांकि, यह काफी अजीब और घिनौना है, लेकिन हम आपको बता दे की संयुक्त राज्य America की एक Pest Management Company कुछ इसी तरह का प्रस्ताव दे रही है।
दवा पर करना चाहती है शोध
दरअसल ये Company Cockroach को मारने वाली एक दवा पर शोध करना चाहती है। इसके लिए Company द्वारा Website पर Post किया गया है कि जो लोग घरों में Cockroach रखने के लिए सहमत हैं। उनको पैसे दिए जाएंगे। Company का कहना है कि वह इस दवा की मदद से वह यह जानना चाहती है कि यह Cockroach पर कितनी कारगर है।
छोड़े जाएंगे 100 Cockroach
दरअसल, America के North Carolina स्थित Company का कहना है कि घर में 100 Cockroach छोड़ने पर मालिक को 2,000 Daller यानी कि लगभग डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। वही, Company द्वारा एक बयान में कहा गया कि वह ऐसे 5-6 लोगों की तलाश कर रही है जो अपने घरों में 100 Cockroach छोड़े जाने के लिए तैयार हैं।
1 महीना चलेगा Test
Company द्वारा कहा गया कि यह Test करीबन एक महीने तक चलेगा और Company पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके Cockroach को हटाने के लिए Pest Control Professional को भेजेगी। हालांकि, Company ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। इनमें घर के मालिक को Test के लिए लिखकर देना होगा। वहीं, घर के मालिक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और घर America में होना चाहिए।
नहीं कर पाएंगे अन्य Pest Control का इस्तेमाल।
साथ ही शर्तों में यह भी कहा गया है कि 30 दिनों की अवधि के दौरान घर मालिकों को किसी अन्य Pest Control का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, अगर नई तकनीक 30-दिन की अवधि के अंत तक Cockroach का सफाया नहीं कर पाती है, तो Company अन्य विकल्पों से कॉकरोचों का सफाया करेगी।