महंगाई से आम जनता काफी परेशान है राशन से लेकर खाने की चीजें, Petrol -Diesel हर चीज महंगी हुई है। जिसके चलते आम जनता इस महंगाई से काफी परेशान है। वही, इसी बीच आम जनता के लिए की बड़ी अच्छी खबर आई है। बता दे की Government द्वारा संकेत दिए गए है कि आम जनता को अगले महीने से Petrol के दामों में राहत मिल सकती है।
लेकिन आपको बता दे Government द्वारा जो संकेत दिए गए हैं, उसके अनुसार Petrol के दाम ₹33 तक सस्ते हो सकते हैं। इसके साथ ही शराब पीने वालों को भी पूरी राहत मिलने के आसार है। साथ ही आपको बता दें कि Petrol के दामों को लेकर GST काउंसिल की मीटिंग 28 और 29 June को चंडीगढ़ में होने वाली है। जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ को GST के अंतर्गत लाने पर विचार हो सकता है।
The 47th meeting of the GST Council will be held on 28-29 June, 2022 (Tuesday and Wednesday) at Chandigarh instead of Srinagar.
— GST Council (@GST_Council) June 18, 2022
GST Counting की मीटिंग से पहले PM के आर्थिक सलाहकार परिषद् के Chairman D Debroy द्वारा Petrol -Diesel को GST के अंदर लाने की संभावना जताई गई है। वहीं विपक्ष द्वारा भी Central Government को कई बार महंगाई के मुद्दे पर घेरा गया है और आरोप लगाया गया है की आम जनता के लिए कोई काम नहीं करती है केवल अपनी जेब भरती है।
दरअसल, हाल ही में Central Government द्वारा Petrol और Diesel पर 8 और ₹6 की Exercise Duty कम की गई थी, जिससे जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली थी। ऐसे में यदि Petrol -Diesel को GST के अंदर लाया जाता है तो दोनों के मूल्य में ₹33 तक की कमी हो सकती है। इसके साथ ही बीयर और शराब के मूल्य पर में भी सरकार कमी ला सकती है।