Doon Prime News
nation

Indian Army Recruitment : सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, निकली है बंपर भर्तियां

Indian Army Recruitment 2022-  अगर आप देख रहे है भारतीय सेना में शामिल होना और देश की सेवा करने का सपना , आपके लिए एक शानदार मौका आया है। बता दे की भारतीय सेना में SSC पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2022 दोपहर 3 बजे तक है। आपको बता दे की नया साल 2022 युवाओं के लिए अच्छा मौका लेकर आया हैं। इन दिनों युवाओं के लिए लगातार सरकारियां नौकरियों के दरवाजे खुल रहें हैं।

जानिए कब तक है आखिरी तारीख-

बता दे की भारतीय सेना का शौक रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय सेना द्वारा October 2022 में निर्धारित Short Service Commission (Tech) पुरुष 59th कोर्स और SSC (Tech) महिला 30th कोर्स के लिए डिटेल्‍ड Notification जारी किया है। वही, आपको यह भी बता दे की भारतीय सेना में इस भर्ती के लिए Online आवेदन 8 मार्च से शुरू हो गए हैं। साथ ही SSC पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 April 2022 दोपहर 3 बजे तक है। हालांकि उम्‍मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें अप्लाई-

1- पहले भारतीय सेना की इस आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

2- होमपेज पर, Officer Entry Apply/Login पर जाएं और फिर (Registration)  पर क्लिक करें।

3- Details प्रदान करके Portal पर Register करें और फिर डैशबोर्ड के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

4- SSC Technical Course के सामने दिखाई देने वाले “लागू करें” पर क्लिक करें।

5- एसएससी टेक्निकल कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

6- भविष्य के संदर्भ के लिए भारतीय सेना SSC Technical 2022 पदों का Printout लें।

जानिए कितने रिक्त पद है-

इस भर्ती के लिए कुल 191 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी।

1- SSC Tech पुरुष 59वां कोर्स – 175 पद

2- SSC Tech महिला 30वां कोर्स – 14 पद

3- अन्य – 2 पद

उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक योग्यता, वेतन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और बाकी Details चेक करके अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा करें।

यह भी पढ़े- सीएम योगी ने गोरखपुर शहर से चंद्रशेखर को एक लाख से अधिक मतों से हराया, जानिए कितने वोट  मिले चंद्रशेखर को

जानिए लगभग कितनी होनी चाहिए आयु-

बता दे की Official Notification के मुताबिक, पाठ्यक्रम इस साल October में Chennai, Tamilnadu में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में शुरू होगा। उम्मीदवारों की आयु 1 October, 2022 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, भारतीय सेना की तरफ से भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के रक्षा कर्मियों (defense personnel) की विधवाओं को आयु में छूट दी जाती है, जिनकी मृत्यु हो गई।

Related posts

किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे, आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

doonprimenews

जन्माष्टमी में किस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से होगा लाभ, कैसे सजाएं लड्डू गोपाल को, किस राशि के जातक कैसे करें पूजा, यहाँ जाने सबकुछ

doonprimenews

यहां दुष्कर्म के बाद की गई थी बहनों की हत्या,डॉक्टरों के पैनल Postmortem रिपोर्ट में हुआ खुलासा,जानिए क्या है पूरा मामला।

doonprimenews

Leave a Comment