Demo

गुजरात से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की आज PM Narendra Modi का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। बता दे की PM राष्ट्रीय रक्षा University भवन का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इससे पहले उन्होंने Road Show किया था।

यह भी पढ़े- Jammu-Kashmir में सेना को एक और कामयाबी, 3 इलाकों में हुए Encounter

बता दे की इन दिनों PM Narendra Modi दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। हालांकि आज PM Modi का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। बता दे की आज यानी शनिवार को PM द्वारा गांधीनगर में Road Show किया। थोड़ी देर बाद राष्ट्रीय रक्षा University भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए PM University के लिए रवाना हो गए हैं।

Share.
Leave A Reply