Demo

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर कुएं में फेंककर उनकी हत्या करने के बाद खुद भी उसमें कूदकर जान दे दी गई।

वही, जिसके बाद Police ने बुधवार को यह जानकार देते हुए कहा कि घटना मंगलवार शाम शेराऊ गांव में घटी और उसके पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

वही, Tharad police station के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि Vikram Tailor ने इस पूरे प्रकरण से पहले अपनी 3 और 5 साल की बेटियों के साथ Mobile पर एक तस्वीर खींचकर एक local Whatsapp Group पर साझा की थी।

जिसपे उन्होंने बताया कि तस्वीर में एक जहर की शीशी भी नजर आ रही है। वही, Police को शक है कि Vikram Tailor द्वारा बेटियों को कुएं में फेंकने से पहले उन्हें जहर दिया गया था और उसने खुद भी कुएं में कूदने से पहले जहर का सेवन किया था।

यह भी पढ़े- यहाँ भीषण आग लगने से हुआ काफी नुकसान, एक बाइक और चार ढाबे जलकर हुए राख

अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना के समय Vikram Tailor की पत्नी घर पर थी। वही, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मंगलवार रात शवों को कुएं से निकाला गया। जिस मामले की जांच अभी जारी है।

Share.
Leave A Reply