Doon Prime News
nation

CBSE board exam update : ऐसा हुआ तो सीबीएसई बोर्ड एग्जाम दे रहे छात्रों को इस त्यौहार के दिन भी देना पड़ सकता है एग्जाम

CBSE board exam update : Central board of secondary education कि परीक्षाएं CBSE board 2022 से शुरू हो गई है, पहले टर्म के बाद आजकल दूसरे टर्म की परीक्षाएं CBSE Board Exam Term 2 आयोजित किए जा रहे हैं CBSE board की डेट शीट के अनुसार क्लास 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं 2 मई के दिन है ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर चांद दिख जाता है और ईद 2 मई के दिन होती है तो बोर्ड की परीक्षार्थियों को त्यौहार के दिन भी पेपर देना पड़ सकता है।

वहीं, ईद व पेपर एक हि दिन ना पड़ जाए इसे लेकर CBSE board के छात्र असमंजस में हैं हालांकि एक ईद होगी जब चांद दिखेगा और अगर चांद नहीं दिखता है तो छात्र त्योहार और परीक्षा एक ही दिन होने के इस संकट से बच जाएंगे हालांकि दूसरा विकल्प भी उतना ही खुला है कि अगर ईद 2 मई के दिन होती है तो CBSE board के 10वीं और 12वीं के छात्रों को त्योहार के दिन है एग्जाम देना पड़ेगा।

यह भी पढ़े – अगर आप चाहते है की यह खतरनाक बीमारी आपसे लाखों मील दूर रहे, तो जरूर करे इस बीज को अपनी डाइट में शामिल

आपको बता दें कि इसके चलते यह भी साफ करते चलें कि इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब CBSE की परीक्षाएं दो भागों में हो रही है कोरोना की वजह से यह निर्णय लिया गया था की टर्म वन परीक्षाएं हो चुकी हैं और टर्म टू की परीक्षाएं आजकल चल रही है बता दें कि बोर्ड ने यह तय किया है कि अगले साल से वह फिर साल में एक ही परीक्षा के अपने पुराने schedule पर वापस आ जाएंगे।

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में पीएम मोदी ने मतदाताओं से किया नया रिकॉर्ड बनाने का आग्रह , पढ़िए पूरी खबर।

Related posts

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे

doonprimenews

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह बड़ा हादसा सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

doonprimenews

जम्मू जिले के अखनूर में पलटी बस, स्कूली छात्राओं सहित 50 से ज्यादा लोग घायल

doonprimenews

Leave a Comment