Demo

हल्द्वानी – होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावे की खपत बढ़ जाती है |मिठाइयों के निर्माण में इस मावे को मिलाया जाता है लिहाजा खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग को आज बड़ी सफलता मिली है| जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि बड़ी मात्रा में नकली मावा और पनीर बरामद किया गया है |

यह भी पढ़े – Uttarakhand: भाजपा की ‘वॉशिंग मशीन’ में… करन माहरा ने कसा तंज, पार्टी छोड़ने वालों को बताया धोखेबाज

मुरादाबाद से हल्द्वानी की बस में यह मावा और पनीर रखवाया गया था फिलहाल जब से खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मावे को पकड़ा है | तब से इसे क्लेम करने के लिए कोई नहीं आया है | अभय सिंह के मुताबिक मावे की जांच कराई जा रही है और जैसे ही इसके मालिक का पता चलेगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply