Demo

सेलिब्रिटी शो’ झलक दिखला जा 10′ के अनाउंसमेंट के बाद फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।बता दें की शो 5 वर्ष के लंबे समय के बाद शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़े -*इतने साल बाद चीन फिर से भारतीयों के लिए शुरू करेगा छात्र वीजा*

आपको बता दें की इस सीजन के जज माधुरी दीक्षित और करन जौहर होंगे।इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स अपनी डांसिंग स्किल और मूव्सदिखाते हुए नजर आएंगे।शो में निया शर्मा,धीरज धूपर, पारस कलनावत के साथ -साथ कई और सेलेब्स कंफर्म कंटेस्टेंट बने हुए हैं। वही अब मेकर्स द्वारा शो के प्रोमो भी शेयर होने शुरू हो गए हैं। वहीं अब अली असगर का एक वीडियो भी कलर्स ने शेयर किया है जिसमें अली असगर दादी के किरदार में नजर आएंगे। बता दे की अली असगर ने ‘ द कपिल शर्मा ‘शो में दादी का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। अब यही करैक्टर उनकी पहचान भी बन गया है। वीडियो में अली दादी के किरदार में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के सॉन्ग ‘आफत’ पर धांसू डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

Share.
Leave A Reply