Team India के तेज Bowler Deepak Chahar द्वारा कुछ समय पहले अपनी Girlfriend Jaya के साथ 7 फेरे लिए गए हैं, जिसके बाद से ये Player social media पर काफी Cute Post अपनी Wife के साथ Share करता हुआ नजर आ ही जाता है। तो इसी बीच तेज Bowler Deepak Chahar द्वारा एक ऐसा ही Post फिर से Share किया गया है, जो की फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
अलग ही अंदाज में Deepak Chahar द्वारा किया गया था Jaya को प्रपोज
जी हां आप सही सोच रहे है Deepak Chahar द्वारा काफी अगल तरीके से Jaya को प्रपोज किया गया था, जिस Video को फैन्स अभी तक इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। दरअसल, Deepak Chahar द्वारा 2021 IPL फेज 2 के एक मैच के बाद Stadium में Jaya को प्रपोज किया गया था।
यह वीडियो देख बन जायेगा आपका दिन
आपको बता दे की हाल ही में Deepak Chahar की Wife Jaya का जन्मदिन था। जिस खास मौके पर Deepak Chahar द्वारा Instagram पर अपने इस प्यार का एक Video Share किया गया। साथ ही कैप्शन में प्यारे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी गई।
इसी बीच आपको इस बात से भी रूबरू करवा दे की Deepak Chahar Asia Cup की प्रमुख Team का हिस्सा नहीं है, वो Team के साथ जरूर दुबई में हैं लेकिन वो बतौर स्टैंडबाई के तौर पर नेट में गेंदबाजी करने में लगे हुए हैं।
हाल ही में हुई थी वापसी
आपको बता दे की इस साल February महीने में Deepak Chahar चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने August महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India में वापसी की है।