Daler Mehndi jail : हमने देखा है कि पंजाब के युवा जैसे ही अपनी शिक्षा पूरी करते हैं, तो उनका एक ही सपना होता है कि वह कनाडा या अन्य अमेरिकी तथा यूरोपीय देशों में बस जाएं। इसमें कई युवा सफल हो जाते हैं, लेकिन कई युवाओं को वीजा नहीं मिल पाता है। ऐसे युवा अलग-अलग रास्ते अपनाते हैं, जो कि गैरकानूनी होते है और ऐसे में उनकी मदद की पंजाबी सिंगर भी करते हैं। ऐसा ही कुछ Punjabi singer Daler Mehndi भी कर चुके है और उसको लेकर कार्यवाही भी हुई है।
पंजाबी मशहूर सिंगर दिलेर मेहंदी को कबूतर बाजी के मामले में 2018 में सजा सुनाई गई और इसी के साथ अदालत में दिलेर को हिरासत में लेने का ऐलान किया खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी थोड़ी देर में गिरफ्तारी हो सकती है आपको बता देगी 15 साल पहले भी उन्हें मानव तस्करी के केस में 2 साल कैद की सजा सुनाई गई थी
हालांकि पटियाला कोर्ट में आज इस केस पर सुनवाई हुई थी अदालत ने अपने फैसले में 2 साल की कैद को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है
यह भी पढ़े- Dehradun में दर्दनाक हादसा, School Bus से टकराई रोडवेज बस, बच्चों की डर से हालत खराब।
इतना ही नहीं बल्कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिलेर को दोषी करार करने के साथ-साथ कुछ देर बाद सजा भी सुना दी हालांकि कबूतर बाजी 2003 का मामला है और इस केस का फैसला 15 साल बाद हुआ है