IPL 2022 खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है। T20 सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रही है और टीम विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में लगातार दो मैच हार चुकी है। कल के मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
आपको बतादें की भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था और साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही है और उनके 29 रन पर तीन विकेट हो गए थे। लेकिन एक ओर से साउथ अफ्रीका की कप्तान बाबुमा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और संभल कर निकाल रहे थे, लेकिन इस दौरान युजवेंद्र चहल ने एक ऐसी गेंद मारी जिससे बावूमा चित्त हो गए। देखिए वीडियो
दरअसल साउथ अफ्रीका की पारी का 13वा ओवर चल रहा था। साउथ अफ्रीका का स्कोर 93 रन पर 4 विकेट था। गेंदबाजी के लिए लाए थे चहल, और तेंबा बावूमा 30 गेंदों में 35 रन बनाकर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन तभी ओवर की दूसरी गेंद में चहल ने बावुमा की चालाकी को चित कर दिया और उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया।
हालांकि कल के मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 150 रनों का लक्ष्य सामने था, जिसका पीछा करते हुए हेनरिक क्लासेन ने ही 81 रनों की बड़ी और धमाकेदार पारी खेल डाली। अगर बात करें भारतीय टीम की तो भारतीय टीम से कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रहा।