Demo


Breaking : विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने की सगाई? सभी हुए शॉक्ड ,जानिए क्या है पूरी खबर|

फिल्मी जगत के गलियारों में पिछले कुछ समय से यह बात चल रही है कि विक्की कौशल और कैटरीना रिलेशनशिप निभा रहे हैं। पर अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में किसी  को  कुछ भी नही बताया है।विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर पिछले  कुछ दिनों ये खबरें आ रही थीं कि इन दोनों ने सगाई कर ली है। जिसके बाद एक्टर के परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह  से खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़े-सस्ते गल्ले की दुकानों में अब फ्री में मिलेंगे थैले,बीजेपी सरकार लाई ये स्कीम,जानिए इसका कारण

लेकिन अब विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी इन खबरों को फिर से एक नया मोड़  दे दीया है और बताया है कि विक्की कौशल और कैटरीना की सगाई की चर्चाओं पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था।

SpotboyE के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा, ‘मुझे याद है कि विक्की सुबह जिम गया था, तभी उनकी और कैटरीना की सगाई की अफवाहें आने लगीं थी। तभी, जब वह घर लौटा, तो मॉम और डैड ने उससे मजाक में पूछा, ‘अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे।

इस पर बात पर विक्की कहते हैं, जितनी असली सगाई हुई है उतनी ही असली मिठाई भी होगी

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply