Kangana Ranaut के show ‘Lockup ‘के 1 मई के एपिसोड में आखिर जजमेंट का दिन देखने को मिला जहां खुशनसीबी से किसी को भी aviked नहीं किया गया तीन लोग जहां फिनाले बिग में पहुंचे वहीं अंजली अरोड़ा, पूनम पांडे ,आजमा फल्लाह, पायल रहतोगी ,और साइशा शाइन अनसेफ जोन में नजर आए आजमा फल्लाह ऑडियंस के वोटों से बच गई तो वही पायल रोहतगी ने अपना सिगरेट बता कर खुद को सुरक्षित किया पिछले 9 हफ्तों में अंजली का गेम देखकर कंगना ने उन्हें भी बचाने का निर्णय किया।
वहीं, अंजली ने भी यहां अपना secret बताते हुए कहा कि जब वह 11वीं क्लास में थी तब उन्होंने suicide करने का प्रयत्न किया था social media पर वायरल kaccha badam song पर डांस करके लोगों के बीच पहचान बनाने वाले अंजली ने बताया कि उनका भाई उनका काफी ध्यान रखता था कक्षा 11वीं क्लास बंक करके अपने दोस्तों के साथ हुक्का पीने के लिए कैफे मैं गई थी यहां उनके भाई के दोस्त ने उन्हें देख लिया और उन्हें सब बता दिया जिसके बाद उनके भाई ने वहां आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया और घर ले गया।
यह भी पढ़े – Dehradun news : देहरादून में तेज रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को मारी टक्कर,1 की मौत,यहां हुआ हादसा
आपको बता दें कि इसके बाद उनके भाई ने उनके पिता को सब कुछ बता दिया और उनके पिता ने भी उन्हें खूब डांटा और उन्हें कहा कि ना वह बाहर जाएंगी और ना ही उन्हें आगे पढ़ाई कराई जाएगी इसके बाद उन्होंने फिनाइल पीकर suicide करने का प्रयास किया और अगले 1 घंटे तक किसी को कुछ पता नहीं चला उनका भाई है उन्हें अस्पताल ले गया।