Ashram वेब सीरीज में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Tridha Chaudhary ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें पाई हैं इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ उन्होंने कुछ Bold सीन भी किए हैं जो कि काफी चर्चा में है इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह monokini में नजर आ रहे हैं
बता दें कि एक्ट्रेस Tridha Chaudhary ने इंस्टाग्राम पर Fans के साथ एक वीडियो साझा किया है इस वीडियो में वह monokin पहने हुए पुल के अंदर चील करती हुई नजर आ रही है वीडियो में एक्ट्रेस का यह अपने Fans को दिवाना बना रहा है Tridha Chaudhary ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया है कैप्शन में लिखा है कि हमें सिर्फ एक दवा चाहिए, वीडियो में पीछे एक आवाज सुनाई दे रही है जिसमें कहा गया है कि देखो दवा का मतलब कई बार टेबलेट नहीं होता कई बार सिर्फ और सिर्फ खुली हवा में सांस लेना दवा की तरह काम करता है।
यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप को लेकर ICC का फरमान उड़ा देगा टीम इंडिया की नींद, रोहित और द्रविड़ की बढ़ गई मुश्किलें
आपको बता दें कि Tridha Chaudhary ने इस बार aashram 3 में ईशा गुप्ता के साथ boldness और intimate scenes का तड़का लगाया है इस Web series के तीसरे Season को दर्शकों का खूब प्यार मिला है इसे Season की आखिरी में चौथे Season की एक झलक भी दिखाई गई है इसकी झलक में पम्मी पहलवान दुल्हन के लिबास में दिखी इस सीजन में Fans का excitement चौथे सीजन के लिए और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।