Rohit Sharma की कप्तानी में Team India द्वारा शानदार गेम खेला गया। बता दे की Match जीतने के बाद Social Media पर फैंस Team को बधाई दे रहे है। जिसके साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस जीत का जश्न मना रहे है। वही इस जीत को Ayushmann Khurrana और Ananya Pandey द्वारा भी अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। जिसका Video Social Media पर काफी तेजी से Viral हो रहा है।
फैंस Team India की जीत पर मना रहे है जश्न
बता दे की India VS Pakistan Match हर कोई काफी दिलचस्पी से देख रहा था। जैसे ही Team India जीती, फैंस खुशी से नाचने-गाने लगे। वही, Team India के Match जीतने पर Ananya Pandey द्वारा एक रील वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। जिस Video के कैप्शन में उन्होंने लिखा की, जीत गया इंडिया. वीडियो में Ayushman-Ananya Katrina Kaif और Sidharth Malhotra के सॉन्ग काला चश्मा गाने पर झूमते दिख रहे है। जिसमे एक्टर बैटिंग करते हुए दिख रहे है।