Doon Prime News
dehradun

Dehradun Breaking- देहरादून में देर रात काफी तेज बरसात के दौरान आये 3 लोग मलबे मलबे की चपेट में, मौके पर पहुंची SDRF टीम

Dehradun

राजधानी देहरादून (Dehradun) से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की देहरादून (Dehradun) के काठबंग्ला में देर रात काफी तेज बरसात के दौरान आये मलबे के चलते 3 लोग मलबे की चपेट में आ गए है।

बता दे की अब की बार बरसात ने पहाड़ के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी काफी कहर ढाया है। जिस तेज बरसात के चलते देहरादून (Dehradun) के काठबंग्ला में देर रात बरसात के दौरान आया मलबा, जिस मलबे की चपेट में 3 लोगों के दबे होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़े- Breaking : देहरादून में यहां एक व्यक्ति ने अपने ही 3बच्चे, पत्नी व मां की धारदार हथियार से की हत्या

वही, जिसके बाद सूचना मिलते ही Rajpur Police और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची और देहरादून (Dehradun) के काठबंग्ला पर फसे लोगों को निकलाने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। साथ ही जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर Minister Ganesh Joshi पहुंचे। राहत बचाव कार्य में किया सहयोग साथ ही हर संभव मदद का भी दिया भरोसा।

Related posts

उत्तराखंड: रोते हुए बच्‍चे को पहले चांटे मार-मार कर चुप कराया, फ‍िर काटा गला; ऐसे लिया मालकिन से नौकर ने बदला।

doonprimenews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच चल रही बैठक खत्म , इन मुद्दों पर हुई चर्चा

doonprimenews

Dehradun News: छात्रों को पीटा, फिर ठंडे पानी से नहलाकर वीडियो बनाया, प्रधानाध्यापक निलंबित।

doonprimenews

Leave a Comment