Demo

विकासनगर: गेहूं में लगने वाला झुलसा रोग व कीटों से बचाव करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी. वहीं संजय कुमार ने किसानों को जैविक दवा के छिड़काव के बारे में विस्तार से बताया. जिससे किसानों की पैदावार को बढ़ाया जा सके.

बता दें कि, पछवादून जौनसार बावर में वर्तमान समय में गेहूं की खड़ी फसल लहलहा रही है. ऐसे में गेहूं की फसलों में लगने वाले रोगों से किसानों को हर साल गेहूं के उत्पादन में कमी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़े –  अगर आप Uttarakhand police में पाना चाहते हैं नौकरी तो जल्द करें आवेदन कल तक का ही है समय

कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के विज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से गेहूं की फसल की काफी हद तक अच्छी पैदावार हुई है. लेकिन कई किसानों द्वारा बताया गया कि कहीं-कहीं गेहूं की फसल में झुलसा रोग वह कीटों द्वारा गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है. डॉ. संजय कुमार ने कहा कि किसान खेतों में अधिक पानी जमा न होने दें. वहीं जैविक दवा का छिड़काव समय-समय पर करना चाहिए. जिससे पैदावार को बचाया जा सके.

Share.
Leave A Reply