देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 93.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 27 पैसे की कमी देखी गई है. जबकि डीजल के दाम में 29 पैसे की कमी देखी गई है.
वहीं, हरिद्वार में कल के मुकाबले आज पेट्रोल 93.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल डीजल 86.45 प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की कमी और डीजल के दाम में 9 पैसे की कमी देखी गई है.
यह भी पढ़े – new year celebration: मसूरी में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, पुलिस-प्रशासन के दावों की खुली पोल
बात करें रुद्रपुर की तो यहां भी पेट्रोल और डीजल पुराने दाम में ही बिक रहा है. यहां पेट्रोल 93.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर, हल्द्वानी में पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां भी पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story