Demo

हरिद्वार-देहरादून रोड पर भीषण हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी बाइक, युवक की मौत

देहरादून: हरिद्वार-देहरादून रोड पर लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक भीषण हादसा हुआ है. इस घटना में फ्लाईओवर से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर लगने पर युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गिया. जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़े – धनौल्टी, खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, एक घायल,पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है. इस हादसे में कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई. जबकि, युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. कार में भी कुछ लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें भी गंभीर चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply