Demo

भारत ने चौथे दिन जीत से की शुरूआत,क्वार्टर फाइनल मैं पहुँची भारतीय तीरंदाजी टीम

टोक्यो ओलंपिक में  भारत ने चौथे दिन तीरंदाजी टीम ने  जीत की  शुरुआत की। अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम ने कजाखस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी  जगह बनाली । वहीं फेंसिंग में सीए भवानी ने जोरदार प्रदर्शन देते हुए अपने प्रतिद्वंदी को हराया। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए चौथा दिन बेहद खास है।  मनिका बत्रा, समित नागल, अंगद वीर सिंह बाजवा और शरद कमल के अलावा कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में  पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

फेंसिंग में सीए भवानी का जोरदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक  में भारत ने चौथे दिन ही  जीत की शुरुआत की। महिलाओं की फेंसिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में भवानी ने ट्यूनीशिय की बेन अजीजी नादिया को मात दी। इस दौरान भारत की सीए भवानी के आगे ट्यूनीशियाई प्रतिद्वंदी टिक न सकी। 

क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय तीरंदाजी टीम

भारतीय तीरंदाजी टीम ने जीत के साथ  की शुरुआत। अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम ने कजाखस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में वे अपनी जगह बनाई। फाइनल में  भारतीय टीम का मुकाबला कोरिया से होगा।। 

यह भी पढ़े-Gold Price: सोना खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो आपके लिए है खुशखबरी, पिछले हफ्ते आई सोने के दाम में गिरावट

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply