Demo

FPI का भारत में निवेश,भारतीय बाजारों में किया 16,459 करोड़ का निवेश।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक दो से 31 अगस्त के।। बीच  एफपीआई ने शेयरों में मात्र 2,082.94 करोड़ रुपये डाले। हालांकि, इस दौरान बांड बाजार में उनका निवेश 14,376.2 करोड़ रुपये हो रहा है |चालू कैलेंडर साल में ऋण या बांड बाजार में यह एफपीआई के निवेश का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा,की ‘‘एफपीआई द्वारा बांड बाजार में निवेश  करने की प्रमुख वजह यह है कि अमेरिका और भारत में बांड पर प्राप्तियों में काफी अंतर आया है। अमेरिका में 10 साल के बांड पर प्राप्ति 1.30 प्रतिशत से कम  हुई है, जबकि भारत में यह 6.2 प्रतिशत से ऊपर है। इसके अलावा रुपये में  भी स्थिरता से हेजिंग की लागत कम हुई है। 

 साथ ही उन्होंने यह भी  बताया कि अगस्त के महीने में एफपीआई शेयर बाजारों में वापस लौटे हैं। और इसकी वजह से ही बाजार में तेजी आई है इसलिए वे इस अवसर का लाभ गंवाना नहीं चाहते। इसके अलावा वैश्विक परिदृश्य भी अनुकूल है। फेडरल रिजर्व ने एक संकेत दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी अभी दूर है।

यह भी पढ़े-हरिद्वार में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक की मौत 

इससे पहले भी एफपीआई ने जुलाई में भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 7,273 करोड़ रुपये की नकद पैसा लिया है वहीं सितंबर के पहले तीन कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने शेयर और बांड बाजार में कुल मिलाकर 7,768.32 करोड़ रुपये डाले हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष इक्विटी तकनीकी शोध श्रीकांत चौहान ने कहा कि टीकाकरण में तेजी, आने और जुलाई के जीएसटी के बेहतर आंकड़ों, व वस्तुओं के व्यापार में बढ़ोतरी से बाजार की धारणा को मदद मिली है। हालांकि, अगस्त का पीएमआई आंकड़ा कमजोर पड़ा है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply