अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के पीपना गांव में रविवार को एक वृद्ध महिला के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। एक अज्ञात युवक ने महिला से जबरन गहने छीन लिए और उसे घायल कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
पीपना गांव की 65 वर्षीय कौशल्या देवी, जो किशोर सिंह की पत्नी हैं, रविवार को मौलेखाल बाजार से अपने घर लौट रही थीं। वह एक निजी टैक्सी में सवार थीं। कफल्टा नामक स्थान पर एक अज्ञात युवक भी उसी टैक्सी में सवार हो गया। जब कौशल्या देवी पीपना गांव के पास टैक्सी से उतरीं, तो वह युवक भी उतरकर उनके पीछे-पीछे चलने लगा।जब महिला गांव के सुनसान रास्ते पर पहुंची, तो युवक ने अचानक हमला कर दिया और कानों से झुमके और गले की माला छीन ली। महिला के चिल्लाने पर आरोपी युवक गहने लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह कड़ाकोटी ने तुरंत सल्ट थाना पुलिस को सूचित किया।घायल कौशल्या देवी को तुरंत पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके कान में टांके लगाए।
यह भी पढें- जानकी सेतु के पास नदी में बही महिला, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। महिला की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने आरोपी की तलाश में तेजी ला दी है।