Doon Prime News
uttarakhand

मुनिकीरेती के पीडब्लूडी चौराहे पर फिर ट्रक पलटा, कुछ महीने पहले इसी जगह पर हादसे में हुई थी एक मौत।

ऋषिकेश: मुनिकीरेती के खारास्त्रोत पीडब्लूडी चौराहे के पास एक बार फिर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। गनीमत यह रही कि रात होने के वजह से ट्रैफिक नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।कुछ महीने पहले भी इसी जगह पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 

यह भी पढ़े :-विकासनगर: पिकनिक मनाने आए दो उत्तराखंड के युवक यमुना में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दो की मौत,

मुनिकीरेती के खारास्त्रोत पीडब्ल्यूडी के चौराहे पर शनिवार देर रात भद्रकाली की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर तिराहा पार कर सामने दीवार में जा घुसा। इस दौरान तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के अंदर से ड्राइवर गुरदेव सिंह निवासी श्यामपुर हरिद्वार और उसके हेल्पर गुरु चरण निवासी वीरभद्र ऋषिकेश को बाहर निकाला।

दोनों को मामूली चोटें आईं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां पलटे ट्रक को किसी तरह मौके से हटाकर यातायात सामान्य किया गया।।

जिस PWD चौराहे पर ये हादसा हुआ वो बेहद व्यस्त चौराहा है. यहां वाहनों की आवाजाही रहती है और लोग वाहनों के इंतजार में खड़े रहते हैं। यदि यह हादसा दिन के समय होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ महीने पहले यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि यहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

Related posts

Uttarakhand News- कनाडा और ब्रिटेन का वीजा दिलाने के नाम पर एक बुजुर्ग से 3.77 Lakh रुपये की हो गई ठगी, दो जालसाजों ने ऐसे की ठगी

doonprimenews

Uttarkashi Avalanche: Uttarkashi में हिमस्खलन की चपेट में आए एक पर्वतारोही का शव बेस कैंप से Matali Helipad लाया गया, बाकि बचे पर्वतारोहियों की तलाश अभी भी जारी

doonprimenews

Coronavirus Update :बीते 24घंटे में मिले 35नए संक्रमित,देहरादून में मिले सबसे ज्यादा मामले,119हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

doonprimenews

Leave a Comment