Doon Prime News
health

देहरादून रायपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे किया योग शिवर का आयोजन, बताए योग के ये कुछ खाश महत्वपूर्ण..

21 मार्च 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर, देहरादून में प्राचार्य प्रो• डी• पी• सिंह सर की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन करवाया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। योगाभ्यास का कार्यक्रम योग प्रशिक्षक शेखर शर्मा एवं उनकी टीम, राशिका थापा, दिव्या, हिमानी मनवाल के साथ किया गया।

यह भी पढ़े – कोकीन के साथ गिरफ्तार विदेशी महिला, छह दिन तक होटल में ठहरी,होटल मालि‍क के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस योग शिविर का आयोजन डॉ• कविता काला जी ने किया। प्राचार्य प्रो• डी• पी• सिंह सर सभी ने योग प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया एवं योग को जन जन तक पहुँचाने के लिये सराहना की। इस कार्यक्रम में प्रो• यतीश विशिष्ट, प्रो• ज्योति खरे, प्रो• सविता वर्मा, डॉ • अनीता चौहान, डॉ• डिम्पल भट्ट, डॉ• सरिता तिवारी, डॉ• रेखा चमोली, डॉ• श्रुति चौकियाल, डॉ• रश्मि नौटियाल,डॉ• मनीषा डॉ• प्रत्यूशा ठाकुर डॉ• उमा पपनोई, निकिता, हिमांशु, रोहित पंवार, सीता इत्यादि उपस्थित रहे। साथ ही योग शिवर के आयोजन के साथ ही उन्होंने बताया की योग हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है योग हुमरे जीवन की सारी बीमारियों को दूर करता है.

Related posts

अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर से गंदा केलोस्ट्रोल हो जाए खत्म, तो जरूर अपनाएं इस पौधे के पत्ते, होते हैं काफी फायदेमंद।

doonprimenews

Teeth care tips: अगर आप भी अपने दांतो को रखना चाहते हैं साफ और स्वस्थ तो , इन चीजों का बिल्कुल ना करें सेवन।

doonprimenews

सावन में इसका सेवन हो सकता है खतरनाक साबित, जानिए इसका सही इस्तेमाल।

doonprimenews

Leave a Comment