Demo

रुद्रपुर के भदईपुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आधी रात को शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, इस दौरान आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की. आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढें- अंग्रेज से लेकर राजा तक सबको रहता था इस होली का इंतजार , जानिए उत्तराखंड की इस खास होली के विषय में


दुकानदार ने बताया कि दुकान में करीब 15 लाख रुपये का सामान था, जिसमें से दो पूरी तरह जल गये. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने भी नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. आग में 30 एलईडी, 15 बफर और 70 से अधिक तांबे के बंडल जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए।

Share.
Leave A Reply