Doon Prime News
dehradun

Dehradun Crime: कारपेंटर की हत्या कर दूधली के जंगल में फेंका शव, चेहरे व सिर पर मिले चोटों के निशान; अकेला रहता था युवक

Murder In Dehradun दूधली निवासी 33 वर्षीय अमित पेशे से कारपेंटर था। उसके माता-पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो गई है और वह ससुराल में रहती है। युवक घर में अकेला रहता था। रविवार शाम अमित कहीं चला गया और रात को घर नहीं आया। सोमवार सुबह किसी ने अमित के चचेरे भाई को सूचना दी कि वन विभाग.

दूधली रोड पर वन विभाग के चेकपोस्ट के निकट जंगल में युवक का शव मिला है। वह पेशे से कारपेंटर था और दूधली का ही रहने वाला था। उसके चेहरे और सिर पर चोटों के निशान मिले हैं। कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।पुलिस हत्या की आशंका जताकर जांच कर रही है। हालांकि, आज यानि कि मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।

दूधली निवासी 33 वर्षीय अमित पेशे से कारपेंटर था। उसके माता-पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो गई है और वह ससुराल में रहती है। युवक घर में अकेला रहता था। रविवार शाम अमित कहीं चला गया और रात को घर नहीं आया।

सोमवार सुबह किसी ने अमित के चचेरे भाई को सूचना दी कि अमित का शव वन विभाग की चौकी से करीब 150 मीटर अंदर जंगल में पड़ा है। इस पर वह अमित के शव को घर ले गया। इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने मामले की सूचना क्लेमेनटाउन थाना पुलिस को दी।

थाना प्रभारी दीपक धारीवाल पुलिसकर्मियों के साथ मृतक के घर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया।थानाध्यक्ष धारीवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। संभवत: मंगलवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। आसपास लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।

Related posts

कालसी चकराता मार्ग पर बारिश के कारण लंबे समय तक लगा जाम, पूरे 3 घंटे बाद खुला मार्ग

doonprimenews

जमीला उर्फ पूजा शर्मा: दुष्कर्म के झूठे आरोपों में फंसाने वाली महिला , कारनामे पढ़कर रह जाएंगे हैरान

doonprimenews

Dehradun :धामी कैबिनेट की बैठक आज,राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर लगेगी मुहर, इन प्रस्तावों को लेकर होगी चर्चा

doonprimenews

Leave a Comment