Demo

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले Shahrukh Khan को लग्जरी कारों का काफी शौक है. उनके पास Audi, BMW, Mercedes-Benz, Rolls Royce जैसी लग्जरी कार कंपनियों की कई हाई-एंड कारें हैं. अब उनके कलेक्शन में एक और नई कार जुड़ गई है, जो Rolls-Royce Cullinan Black Badge SUV है. कस्टमाइजेशन के बाद इसकी कीमत 10 crore रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.

Shahrukh Khan ने Rolls-Royce Cullinan का नया स्पेशल एडिशन ब्लैक बैज वर्जन घर लाए हैं. कलिनन ब्लैक बैज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी SUV है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 crore रुपये है. हालांकि, अलग-अलग ग्राहकों की पसंद के अनुसार इसे बहुत सारे कस्टमाइजेशन किए जा सकते हैं, जिससे इसकी 10 lakh रुपये के भी पार जा सकती है.

Shahrukh Khan को हाल ही में रात के दौरान मुंबई की सड़कों पर अपनी नई Rolls Royce Cullinan ब्लैक बैज चलाते हुए देखा गया है. उनकी Ultra-luxury SUV Arctic व्हाइट पेंट स्कीम की है. इसके अंदर Colbalto Blue Accent के साथ व्हाइट लेदर है. कार का नंबर ‘0555’ है. पठान फिल्म की भारी सफलता के बाद Shahrukh Khan को नई Rolls Royce Cullinan ब्लैक बैज के साथ देखा गया है.

Rolls-Royce Cullinan ब्लैक बैज 6.75-Liter Twin-Turbocharged V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 600 BHP Power और 900 Nm peak torque जनरेट करता है. इंजन 8-speed automatic transmission और all-wheel drive system के साथ आता है. Rolls-Royce का दावा है कि SUV के oral signature को मॉडिफाई करने के लिए इसमें पूरी तरह से new exhaust system लगाया गया है.

Share.
Leave A Reply