Apple हर साल मार्च में अपनी मौजूदा iPhone सीरीज का एक नया वेरिएंट पेश करती है। पिछले साल Apple ने iPhone 12 सीरीज का पर्पल कलर पेश किया था और अब कंपनी iPhone 14 को येलो कलर में लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। iPhone 13 सीरीज के फोन को मार्च 2022 में ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया था। Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple की पीआर टीम अगले हफ़्ते iPhone 14 के येलो कलर वेरियंट की ब्रिफिंग करने की प्लानिंग में लगी हुई है। नए कलर से कंपनी को iPhone 14 सीरीज की बिक्री में प्रॉफिट की उम्मीदें कायम है।
iPhone 14 सीरीज की फीचर्स iPhone 14 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जो (1170×2532 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है और 460 PPi के साथ मिलती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 nits की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। iPhone 14 में A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो 5 Core GPU के साथ मिलती है। iPhone 14 में 12 MP का रियर कैमरा सेटअप और 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone के साथ ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus को ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा का मौका मिल सकेगा। iPhone 14 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, वहीं iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों फोन में Apple A15 Bionic चिपसेट है और दोनों फोन को 512 GB तक स्टोरेज मिलती है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में 12 MP का डुअल वाइड एंगल कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे के साथ HDR वीडियो और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है।