Doon Prime News
tech

Aadhar Card Update- अगर आप भी करना चाहते हैं अपने आधार कार्ड की फोटो चेंज तो यह स्टेप जरूर करें फॉलो

Aadhar Card हर भारतीय के लिए उन कुछ जरूरी दस्तावेजों में से है जिसकी जरूरत आपको तकरीबन हर काम में लगती ही है. आधार भारतीयों की सबसे बड़ी आइडेंटिटी है. इसके बगैर शायद ही आप किसी government scheme का लाभ ले सकते हैं. आजकल तो प्राइवेट कामों में भी Aadhar Card की जरूरत पड़ती है और ये ना होने पर आपको काफी समस्या भी होती है. हालांकि कई बार आधार कार्ड की वजह से लोगों को काफी शर्मिंदगी होती है. दरअसल, Aadhar Card में कई बार जो फोटो लगी होती है वो उतनी बेहतर नहीं होती है और इस वजह से लोगों को काफी शर्मिंदगी होती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे इस फोटो को घर बैठे अपडेट किया जा सकता है और इसकी जगह पर आप अपनी लेटेस्ट फोटोग्राफ लगा सकते हैं. आज हम आपको Online Aadhar Card की फोटो अपडेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

1- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं या इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
2- अब ‘अपडेट आधार’ विकल्प पर क्लिक करें.
3- आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक विवरण भरें.
4- निकटतम आधार नामांकन केंद्र में फॉर्म जमा करें.
5- उपस्थित आधार कमर्चारी बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से सभी विवरणों की पुष्टि करेगा.
6- कर्मचारी नई तस्वीर पर क्लिक करेगा जो आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाएगी.
7- 100 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क का भुगतान करना होगा.
8- आधार कर्मचारी आपको एक एक्नॉलेजमेंट पर्ची और एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) देगा.
9- 90 दिनों के भीतर आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी.

Related posts

ये कंपनी दे रही है फ्री में घर बैठे VIP नंबर चुनने का मौका , जानिए कैसे आप भी मंगवा सकते है घर बैठे ये VIP नंबर

doonprimenews

UPI Payment करते वक्त रखिए इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है आपका अकाउंट खाली

doonprimenews

Redmi लॉन्च करेगा अपना Android 13 पर चलने वाला Redmi Note 12 Pro स्पिड एडिशन, यहां जाने इसके खास फिचर्स।

doonprimenews

Leave a Comment