Doon Prime News
tech

Moto E13 के लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स हुए लीक, यहां जाने इसके फीचर्स।

Motorola के नए फोन Moto E13 को हाल ही में यूरोप के देशों में लॉन्च किया गया है और अब यह फोन भारत लॉन्च होने के लिए तैयार है। Moto E13 को लेकर एक लीक रिपोर्ट सामने आ गई है जिसके मुताबिक कहा जाा रहा है कि Moto E13 को 8 फरवरी को भारत में पेश किया जाने वाला हैं।

जाने-माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के अनुसार Moto E13 में 4 GB रैम के साथ 64 GB की स्टोरेज दी जाएगी। फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम बताई जा रही है। Moto E13 को यूरोप के बाजार में 119.99 यूरो यानी करीबन 10,700 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत 2 GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की भी है।

Moto E13 की स्पेसिफिकेशन Moto E13 में डुअल Nano SIM का सपोर्ट है और फोन प्री-इंस्टॉल सीम कार्ड के साथ आता है। इसमें Android 13 का Go Edition है। Moto E13 में 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU और 2GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है। Moto E13 में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13MP का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन के फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto E13 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 36 घंटे के बैकअप का दावा किया है। इसके साथ 10W की चार्जिंग भी है। फोन का कुल वजन 179.5 ग्राम है। Moto E13 में 3.5mm का हेडफोन जैक है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।

Related posts

Vivo Y100 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसकी प्री बुकिंग पर 1149 रुपए में मिलेगा ये स्मार्टफोन, जाने इसकी ख़ास बातें

doonprimenews

OnePlus 11R जल्द होगा भारत में लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन।

doonprimenews

WhatsApp Joinable Group Calls Feature Update: अब whatsapp पर ऑडियो और वीडियो कॉल करना होगा और भी मजेदार

doonprimenews

Leave a Comment