Doon Prime News
sports

IND vs NZ T20:शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20सीरीज खेलेने वाली टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं और वह टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि 25 साल के ऋतुराज की कलाई में चोट है और वह जांच और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं।


आपको बता दें की ऋतुराज ने पिछला मैच रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने आठ रन और शून्य की पारी खेली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मैच के बाद उन्होंने बीसीसीआई को कलाई में चोट की जानकारी दी। संयोग से यह दूसरी बार है जब ऋतुराज को कलाई में परेशानी हुई है। वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट के साथ टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले साल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे में भी नहीं खेल पाए थे।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,राष्ट्रीय टीम को लेकर फैसला लेने वाले अधिकारी और बीसीसीआई इस बात से परेशान हैं कि ऋतुराज बार-बार बीमारी या चोटों के कारण खेलने से चूक रहे हैं। हालांकि, पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी के बाद इस बात की संभावना कम है कि ऋतुराज की जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।


वहीं इसी बीच बीसीसीआई एक फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर फैसला करेगा। तब ही उनके फिटनेस स्तर पर एनसीए की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। घुटने की चोट से वापसी कर रहे जडेजा फिलहाल चेन्नई में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच के बाद जडेजा फिटनेस टेस्ट को लेकर फिर से एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़े –*आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तिथि हुई घोषित,27अप्रैल को शुभ मुहर्त में खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट*


भारत के नागपुर में दो फरवरी से प्री-सीरीज कैंप शुरू होने से पहले चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related posts

IPL 2022 से पहले रातों रात करोड़पति बन गए है ये बॉलर, जमकर बरसा पैसा,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

doonprimenews

140 की रफ्तार से उमरान मालिक की गेंद लगी हार्दिक के हेलमेट पर, अगली ही बॉल पर हार्दिक ने ले लिया बदला, देखिए वीडियो

doonprimenews

Xiaomi 11i 5G में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट साथ ही मिल रही है 5000₹ का एक्स्ट्रा डिस्काउंट, जाने क्या क्या हैं फीचर्स और स्पेशफिकेशन

doonprimenews

Leave a Comment