Doon Prime News
sports

नौ फरवरी से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाला ऑस्ट्रेलिया पहले ही डरा, क्लार्क बोले -अभ्यास मैच नहीं होने से पड़ सकता है काफी असर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि नौ फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच का नहीं होना सीरीज के नतीजे पर असर डाल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। क्लार्क ने कहा “अभ्यास मैच नहीं होना समझ के बाहर है। भारत में पहले टेस्ट से पूर्व कोई अभ्यास मैच नहीं है। इसका काफी असर पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया में खेलने की तुलना में भारत में खेलना अलग है। स्पिन गेंदबाजों को कैसे खेलना है, रिवर्स स्विंग का सामना कैसे करना है, इसके लिए अलग रणनीति बनानी होती है।”


आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज नौ फरवरी से शुरू होगी। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। इस सीरीज में जीत हासिल करने पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, चारो टेस्ट हारने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमें पूरे दम खम के साथ इस सीरीज में उतरेंगी। अगर भारतीय टीम यह सीरीज 3-1 के अंतर से जीत जाती है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया इसी साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनल में भिड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े-*IND vs NZ:दुनिया में वनडे में नंबर एक टीम बनी भारतीय टीम ,90रनों से न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज से किया सूपड़ा साफ*

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल जून 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी हुई हैं।

Related posts

मुकेश चौधरी ने मारी यॉर्कर और उड़ गए ईशान किशन के होश, हवा में उड़ती स्टंप का वीडियो आया सामने,देखिए वीडियो

doonprimenews

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन को लेकर रोहित शर्मा ने अटकलों पर लगाया विराम,कहा -ओपनिंग नहीं, बल्कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे ईशान

doonprimenews

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर पिच पर करेंगे वापसी, जाने कहाँ और कैसे

doonprimenews

Leave a Comment