OPPO अपना लॉन्च ईवेंट करने वाला है, जिसमें वो अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश कर रहा है. यह ईवेंट दो दिन का होगा, जिसको Oppo Inno Day 2022 कहा जा रहा है. पहले दिन OHealth H1, Air Glass 2, MariSilicon Y Bluetooth audio SoC, और AndesBran Smart Cloud जैसे प्रोडक्ट्स को पेश किया गया. कंपनी ने दिन के आखिर में Oppo Find N2 सीरीज को टीज किया, जो आज ऑफिशियल होने वाला है. कंपनी ने पिछले साल december में Oppo Find N को पेश किया था. अब इसका उत्तराधिकारी आ रहा है.
Oppo Find N2 Series के दो मॉडल लॉन्च होंगे, जिसमें दूसरा मॉडल Oppo Find N2 Flip होगा, जो सैमसंग Z Flip4 जैसा ही होगा, लेकिन डिजाइन में थोड़ा बदलाव होगा. फ्लिप फोन… यानी यह clamshell foldable smartphone है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि फोन international market में आएगा या नहीं.
Oppo Find N2 Flip के लीक्स सामने आ चुके हैं. फोन में दो स्क्रीन मिलेंगी. अंदर 6.8-इंच की स्क्रीन होगी. वहीं 3.2 inch की कवर स्क्रीन होगी. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 Plus SOC पर चलेगा. इसके अलावा अगर कैमरे की बात करें तो फोन में dual camera setup मिलेगा, जिसमें 50MP का Primary Camera और 8MP का ultra wide camera होगा. वहीं सामने की तरफ 32MP का selfie शूटर मिलेगा.
Oppo फाइंड N2 फ्लिप बैटरी
अब तक foldable phone में छोटी बैटरी मिलती आ रही है. लेकिन Oppo Find N2 Flip में 44W fast charging support के साथ 4,300mAh की bettery मिलेगी. फोन ColorOS 13 पर रन करेगा.