Demo

OPPO ने हाल ही में एक किफायती 5G Smartphone लॉन्च किया था, जिसका नाम Oppo A58 5G है, इसमें शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलती है. अब कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन Oppo A58x 5G की घोषणा की है, जो कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स देता है. फोन के डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Oppo A58x 5G की कीमत (Oppo A58x 5G Price In India) और फीचर्स…

Oppo A58x 5G Specifications

Oppo A58x 5G में 6.5-इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है, जो 90HZ रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है. फोन के डिस्प्ले में 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. OPPO के इस 5जी फोन Android 12 OS और ColorOS 12.1 पर चलता है. पावर देने के लिए फोन में डायमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है. 6GB और 8GB वैरिएंट में फोन आएगा, जिसमें 128GB का स्टोरेज होगा. Micro SD card की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

Oppo A58x 5G कैमरा

Oppo A58x 5G के पीछे Dual Camera सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का पोर्ट्रेट मोड मिलता है. इसके अलावा एक Flash LED भी मिलती है. वहीं सामने की तरफ 8MP का Selfie Camera मिलता है. फोन में Power button fingerprint scanner मिलेगा.

Oppo A58x 5G बैटरी

Oppo A58x 5G में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. इसके अलावा USB-C Port, Dual Stereo Speakers और 3.5mm का Audio Jack मिलेगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए dual sim, 5G, Wi-Fi 802.11ac और Bluetooth 5.3 होगा. फोन का वजन सिर्फ 186 ग्राम होगा.

Oppo A58x 5G कीमत

Oppo A58x 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1200 युआन है. Phone को 3 Colour (Breeze Purple, Tranquil Blue और star black) में पेश किया गया है.

Share.
Leave A Reply