Demo

Dell Intel 5th Gen Laptop: क्या आपका भी लैपटॉप स्लो चल रहा है तो उसे अब अलविदा कहने का समय आ गया है। Dell अपने कस्टमर्स के लिए 8GB/256GB SSD के साथ एक धांसू लैपटॉप लेकर आया है। साथ ही इसमें एक जबरदस्त ऑफर भी मिल रहे हैं। अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट Amazon से उसे खरीदना चाहते हैं तो आपको अच्छा खासा ऑफर मिल जाएंगा।

इस लैपटॉप में 14 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Intel Core i5 5300U पर काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह Windows 10 पर काम करता है और इसमें Intel HD ग्राफिक्स है।

Dell Intel 5th Gen Laptop की क्या है कीमत
यह लैपटॉप Amazon पर 19,389 रुपये में मिल रहा है, इस दौरान इस लैपटॉप की 75% यानी 59,611 रुपए की छूट मिल रही है। यह लैपटॉप ₹926 की शुरुआती नो कॉस्ट EMI से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फ्रीबीज में एक हफ्ते का Byju’s कॉन्सेप्ट पैक भी मिल रहा है।

यह भी पढ़े -India को रविवार को यहां 5वें और अंतिम Hockey Test में Australia के खिलाफ 4-5 से करना पड़ा शिकस्त का सामना

बैंक ऑफर में आपको डबल फायदा
अगर आपके पास सिटी यूनियन बैंक मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड है तो आप 10% यानी ₹300 तक इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। वही Amazon पे यूपीआई से भुगतान करके 10% यानी ₹50 तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है प्रोसेसर की बात करे तो यह Intel Core i5 5300U पर काम करता है।

Share.
Leave A Reply