Demo

बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर Singer Jubin Nautiyal बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. बता दे कि वो आज सुबह घर की सीढ़ियों से गिर गए थे. जिसकी वजह से उनके सिर, हाथ और पसलियों में चोट आई है. साथ ही वही उनकी हालत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Doctors ने उनके दाहिने हाथ की सर्जरी की बात कही है. इसके अलावा Doctors ने उन्हें अपना हाथ का इस्तेमाल करने से भी मना किया है.

बता दे कि महज़ 4 साल की उम्र से ही music सीखने की शुरुआत कर देने वाले Jubin आज की नौजवान नस्ल के दिल में बसते हैं. उनके हर गाने को YouTube पर करोड़ों में व्यूज मिलते हैं. साथ ही वही Jubin Nautiyal ने कई हिंदी फिल्मों के सुपरहिट गानों को आवाज़ दी है. दुनियाभर में वायरल होने वाले उनके गानों की फहरिस्त काफी लंबी है. वो अपनी मधुर आवाज़ और क्यूट लुक्स के साथ आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. Jubin की फीमेल फॉलोइंग काफी बढ़िया है.

Share.
Leave A Reply