Doon Prime News
uttarakashi

गंगोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन से हाईवे हुआ बंद, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही की शुरू

बड़ी खबर इस वक़्त की गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार सुबह धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। इसके बाद हाईवे पर आधे घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

यह भी पढ़े -**फ्रांस में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी जन्मभूमि पहाड़ लौटा बेटा,पिता के सपने को सच करने के लिए तीन दशक पहले छोड़ी जमीन की आबाद, पैतृक घर को बनाया होम स्टे*


जानकारी के मुताबिक,12 बजे के पास हाईवे पर भूस्खलन होने से मलबा आ गया। टीम ने तुरंत हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद करीब आधे घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।

Related posts

Uttarkashi :34घंटे से फंसे 40मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, वॉकी-टॉकी से हुई सुरंग में फंसे मजदूरों से हुई बात

doonprimenews

अब नौ मिनट में खरसाली से यमुनोत्री मंदिर पहुँच सकेंगे श्रद्धालु, खरसाली -यमुनोत्री रोपवे की राह में वन भूमि की अड़चन हुई दूर

doonprimenews

Uttarkashi :मायके मुखबा से रवाना हुई माँ गंगा की डोली,कल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

doonprimenews

Leave a Comment